ध्यान प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर
12 से 18 दिसंबर 2022
स्थान – वानप्रस्थ साधक आश्रम, आर्यवन, रोजड़, गुजरात
आज जन-जन में ध्यान के प्रति रुचि बढ़ रही है । जीवन की समस्याओं का समाधान ध्यान के द्वारा हो सकने के प्रति जनता आशान्वित हुई है। जनता ध्यान की सही विधि सीखना-समझना चाहती है। ध्यान में आने वाली समस्याओं का समाधान व ध्यान के विषय में परामर्श चाहती है । ऐसे में ध्यान प्रशिक्षकों की आवश्यकता बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए वानप्रस्थ साधक आश्रम, मुनि सत्यजीत जी के निर्देशन व मुख्य प्रशिक्षण में ध्यान प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है।
यदि आप ध्यान में रुचि रखते हो, साथ में ध्यान-साधना करते भी हो और अन्य को विधिवत् सिखाने का पुण्य कार्य करना चाहते हो, तो यह शिविर आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इस शिविर में वैदिक-आर्ष-पतञ्जल विधि से मूल-प्राचीन-शुद्ध ध्यान की विधि सिखाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ध्यान प्रशिक्षण के बाद प्रायोगिक परीक्षा होगी । सफल व योग्य शिविरार्थियों को ध्यान प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आवेदन लिंक –