ध्यान शिविर
4 से 11 दिसंबर 2022
स्थान – वानप्रस्थ साधक आश्रम, आर्यवन, रोजड़, गुजरात
अध्यात्माप्रेमी धार्मिकों में ध्यान के प्रति रुचि-उत्सुकता-उत्साह स्वाभाविक है। ध्यान को जान-समझ कर अच्छी तरह करते हुए उसमें प्रगति उन्नति होती ही है। अध्यात्मप्रेमियों की विशेष अभिलाषा को देखते हुए वानप्रस्थ साधक आश्रम में मुनि सत्यजित् जी के मार्गदर्शन व मुख्य प्रशिक्षण में 4 से 11 दिसंबर 2022 को ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसमें आपका स्वागत है तथा आपके कल्याण की कामना करते हैं।
इस शिविर में शांत और पूर्ण दिनचर्या का पालन कराया जाएगा । अध्यात्मिक प्रवचनों के अतिरिक्त ध्यान-विधि प्रशिक्षण, अंतर्यात्रा, ध्यान विषयक शंका समाधान, ध्यान के समय मस्तिष्क की स्थिति और ध्यान के हमारे तन-मन पर पड़ने वाले प्रभावों की आधुनिक वैज्ञानिक रीति से प्रस्तुति, रात्रि में ध्यान विषयक आत्मनिरीक्षण आदि का लाभ मिल सकेगा ।
आवेदन लिंक –