शनिवार, दिनांक १-७-२०१७ को वानप्रस्थ साधक आश्रम में महात्मा सत्यानन्द मुंजाल फिजियोथेरेपी केंद्र का उद्घाटन श्रीमती अंजु जी सुधीर मुंजाल के द्वारा किया गया. उपचार नि:शुल्क, समय सोम- शनि, प्रात: ९-१२, सांय ३-५, डॉ. सुनील भाई राजपूत जी के निर्देशन में होगा. पूज्य आचार्य ज्ञानेश्वर जी ने श्रीमती अंजु जी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसी स्थिति दुर्लभ है कि धार्मिक माता-पिता की संतान और तीसरी पीढ़ी भी धार्मिक हो. श्रीमती अंजु जी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी वैदिक संकृति को आधुनिक उपायों के माध्यम से विश्व में फैलाएँ. आश्रम में संचालित एलोपेथिक चिकित्सालय तथा लेबोरेटरी में सेवा देने वाले चिकित्सकों, कार्यकर्ताओं तथा कर्मचारियों को उपहार भी वितरण किये गए.
चित्र में- १. लेबोरेटरी तथा फिजियोथेरेपी सेंटर का बाहरी दृश्य. २. पूज्य आचार्य जी श्रीमती अंजू जी मुंजाल को पुष्प भेंट करते हुए. ३. फिजियोथेरेपी सेंटर का एक यन्त्र. ४. डॉ. सुनील भाई जी उपचार करते हुए. ५. श्रीमती अंजू जी तथा आचार्य जी फिजियोथेरेपी केंद्र के यंत्रों को देखते हुए. ६. श्रीमती अंजू जी, पूज्य आचार्य जी तथा डॉ. सुरेश भाई व्यास जी दीप-प्रज्वलन करते हुए.७. फिजियोथेरेपी केंद्र के शुभारम्भ पर पूज्य आचार्य जी संबोधित करते हुए