वानप्रस्थ साधक आश्रम रोजड़ गुजरात में ७ से ११ जून २०१७ तक ”महिला योग जागृति शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमें १५० से अधिक कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर में प्रतिदिन कक्षाओं में आचार्या शीतल जी ने ”संध्या के शुद्ध मन्त्रों का उच्चारण” और ”जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता” इन विषयों पर मार्गदर्शन दिया। श्रीमती जयाबेन जी ने ”पारिवारिक सुख शांति के उपाय” एवं ”गृहस्थ को स्वर्ग कैसे बनायें” इन विषयों पर प्रवचन दिया। डॉ. सदगुणा जी ने ”ज्ञान, कर्म, उपासना” और ”आत्मनिरीक्षण ” विषय पर उपदेश दिया। श्रीमती सुनीता जी ने आसन, व्यायाम आदि के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। श्रीमती राजमल्होत्रा जी ने यम-नियम के विषय में विस्तार से समझाया। पूज्य आचार्य श्री ज्ञानेश्वर जी ने प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास कराया एवं सायं काल प्रेरक प्रवचन के द्वारा पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय कर्तव्यों के विषय में प्रेरणाएँ प्रदान कीं। शिविर के समापन समारोह में पूज्य स्वामी सत्यपति जी ने सभी को आशीर्वाद एवं प्रेरणाएँ प्रदान कीं.
सभी शिविरार्थोयों को प्रमाण पत्र दिए गए और जिन्होंने अनुशासन आदि का अच्छा पालन किया उन्हें आश्रम की और से पुरस्कार भी प्रदान किये गए.