श्रद्धांजली सभा के वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
अंत्येष्टि संस्कार का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
आचार्य जी के संस्मरण का विडियो देखने के लिए क्लिक करें.
आज ज्ञानेश्वर जी आर्य के स्मृति दिवस पर उनके द्वारा निर्मित अतुल्यनिय अग्निहोत्र प्रशिक्षण केंद्र में बृहद्-यज्ञ का आयोजन हुआ. उनके द्वारा सज्जित अग्निहोत्र प्रदर्शनी तथा अग्निहोत्र प्रशिक्षण चलचित्र देखते हुए उनके यज्ञ-संकल्प को आगे क्रियान्वित रखने की योजना प्रस्तुत की गई. उनके ध्यान प्रशिक्षण तथा प्रेरक प्रवचनों को सुनते हुए उनके उपदेशों तथा आदर्श क्रियाकलापों को स्मरण किया गया. आचार्य सत्यजित् जी, स्वामी विष्वड्. जी, स्वामी मुक्तानंद जी, आचार्य संदीप जी, स्वामी विवेकानन्द जी, आचार्या शीतल जी, स्वामी आशुतोष जी तथा अन्य विद्वानों ने “निर्माता आचार्य” के साथ अपने व्यतीत किये हुए समय को स्मरण किया. उनके भ्राता रामेश्वर जी तथा अन्य महानुभावों ने उनके जीवन के विविध आयामों को स्मरण किया. स्वामी सत्यपति जी के कर कमलों से आचार्य जी की स्मारिका का विमोचन हुआ. हम सभी उनके संस्मरणों को संजोते हुए उनके संकल्पों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं.