महात्मा सत्यानन्द मुंजाल एलोपैथी/ आयुर्वेदिक चिकित्सालय, वानप्रस्थ साधक आश्रम की ओर से आज अम्बासर प्राथमिक शाला में निःशुल्क आरोग्य निरीक्षण शिविर (हेल्थ चेकअप कैंप) का आयोजन प्रात: ९:३० से १२:०० बजे तक किया गया. कैम्प का आरंभ आचार्य संदीप जी के आशीर्वचन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन में आध्यात्मिकता धारण करने के लिए प्रेरणा दी और आश्रम में चल रहे १२ घंटे अग्निहोत्र को (जिसमें चिकित्सालय में आने वाले रोगी भी अपनी आहुतियाँ देते हैं) पर्यावरण शुद्धि तथा रोग निवारण के लिए अत्यंत उपयोगी माध्यम बताया. लगभग ५० व्यक्तियों का आरोग्य निरीक्षण किया गया, जिसमें डायबिटीज, बी.पी., सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. डॉ. राहुल भाई, डॉ. हेताक्षी बहन तथा उनके सहयोगी निकुंज जी, अंकित जी तथा देवांगी जी के द्वारा यह शिविर पूर्ण हुआ. वहाँ के प्रिंसिपल और अन्य कार्यकर्ताओं को आश्रम की ओर से पुस्तकें भी भेंट की गयीं.