आर्यवन, रोजड़, गुजरात में आज गणतंत्र दिवस मनाया गया. आचार्य संदीप जी ने ध्वजारोहण किया, दर्शन योग महाविद्यालय के व्यवस्थापक दिनेश जी, वानप्रस्थ साधक आश्रम के ब्रह्मचारियों, वानप्रस्थियों, अतिथियों तथा दयानंद आर्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान गा कर मातृभूमि की वन्दना की. हमारे भीतर देश प्रेम की भावनाएं उत्पन्न करने वाले तथा देश के लिए कुछ करने की निरंतर प्रेरणा देने वाले पूज्य आचार्य ज्ञानेश्वर जी इस बार हमारे बीच उपस्थित नहीं हैं, इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को बंद रखा गया. आचार्य संदीप जी ने बच्चों को देश के संविधान आदि के बारे में जानकारी दी तथा अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया.